ओप्रेशन के वक्त बेहोशी का Injection लगाने से पहले डॉक्टर ने पूछा – “आपकी उम्र ?”
औरत ने कहा – “28 साल”
डॉ. ने कहा – “आपको यकीन है न कि, आपकी उम्र वही है, मुझे आपकी उम्र के हिसाब से Injection का डोज देना है ।”
औरत – “32 साल”
डॉ. ने फिर पूछा – “देख लीजिये, अगर दवाई कम या ज्यादा हो गयी तो इसका सीधा असर कि़डनी पर हो सकता है, और किडनी फेल भी हो सकती है ।”
औरत – “अच्छा, 38 साल”
डॉ. ने फिर कहा – “सोच लीजिये दवाई की गलत मात्रा के कारण आप ऑपरेशन के दौरान ही होश में आ सकती है या फिर कोमा में भी जा सकती है ।”
औरत चीखते हुए बोली – “49 साल,
और अब ऑपरेशन थियेटर से भले ही मेरी लाश ही क्यों न बाहर निकले,
अब इससे ज्यादा उम्र नहीं बढ़ाऊँगी…