ओप्रेशन के वक्त डॉक्टर ने पूछा....

ओप्रेशन के वक्त बेहोशी का Injection लगाने से पहले डॉक्टर ने पूछा – “आपकी उम्र ?”



औरत ने कहा – “28 साल”


डॉ. ने कहा – “आपको यकीन है न कि, आपकी उम्र वही है, मुझे आपकी उम्र के हिसाब से Injection का डोज देना है ।”


औरत – “32 साल”


डॉ. ने फिर पूछा – “देख लीजिये, अगर दवाई कम या ज्यादा हो गयी तो इसका सीधा असर कि़डनी पर हो सकता है, और किडनी फेल भी हो सकती है ।”


औरत – “अच्छा, 38 साल”


डॉ. ने फिर कहा – “सोच लीजिये दवाई की गलत मात्रा के कारण आप ऑपरेशन के दौरान ही होश में आ सकती है या फिर कोमा में भी जा सकती है ।”


औरत चीखते हुए बोली – “49 साल,

और अब ऑपरेशन थियेटर से भले ही मेरी लाश ही क्यों न बाहर निकले,

अब इससे ज्यादा उम्र नहीं बढ़ाऊँगी…

Changilal

चंगीलाल की मज़ेदार दुनिया में आपका हार्दिक स्वागत है! 😃 यहां आपको चंगीलाल के मजेदार चुटकुले, मसालेदार किस्से और हंसी से भरपूर मनोरंजन मिलेगा। हर चुटकुले में ऐसा तड़का होगा कि आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी! 🤣😂 चाहे ऑफिस का तनाव हो या बोरियत का समय, बस changilal.com खोलिए और मज़ेदार चुटकुलों की दुनिया में खो जाइए। हंसी के इस महासागर में डुबकी लगाइए और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर मजा लीजिए! 😆🎉

और नया पुराने